केशवरायपाटन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ऊर्जा राज्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के केशवरायपाटन में 5 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने केशवरायपाटन पहुंचकर दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूर्ण मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केशवरायपाटन में चम्बल नदी के किनारे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संबंधित विभाग सौंपी गई तैयारियों की जिम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाएं।
*कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा*
ऊर्जा राज्यमंत्री श्री नागर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा एवं अन्य अधिकारियों के साथ केशवरायपाटन में चम्बल नदी के किनारे बने घाटों का अवलोकन किया। यहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, एंबुलेंस मय मेडिकल टीम, अस्थायी शौचालय, सुरक्षा इंतजाम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास सफाई व्यवस्था अच्छी हों।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी केशवरायपाटन भावना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।