महिला नर्सिंग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को दिया ज्ञापन Memorandum given to the District Collector and CMHO in the name of the Chief Minister regarding the problems of women nursing
बूंदी.KrishnakantRthore/ @www.rubarunews.com>> एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने आज महिला नर्सिंग की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा । प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो ने बताया कि कई सालों से बिना वित्तीय भार की मांगों को लेकर एलएचवी एएनएम संघ राज्य सरकार से मांग कर रही है , मगर इस कोरोना काल में भी राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है , जिसके चलते महिला नर्सिंग संवर्ग में रोष व्याप्त है।
महिला नर्सिंग की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को दिया ज्ञापन Memorandum given to the District Collector and CMHO in the name of the Chief Minister regarding the problems of women nursing
प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो ने बताया कि राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के तर्ज पर एलएचवी का नाम परिवर्तन किया जाए जिससे राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। एलएचवी एएनएम नर्सिंग संवर्ग की मुख्य समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने महिला नर्सिंग की मांगों को बजट घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सुशीला चौधरी, जिला महामंत्री सोनाली गुप्ता, दीप कवर, शबनम आरा, ममता सक्सेना, जमीला बानो, वर्षा, अनुराधा सहित एलएचवी एवं एएनएम शामिल रही।