राजस्थान

जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओ को लेकर पीएमओ का भाजपा कार्यकर्ताओं किया घेराव BJP workers gheraoed the PMO regarding the mismanagement of the district hospital

बूंदी.KrishnakantRthore/ @www.rubarunews.com>> जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु के श्वान द्वारा नोचने में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, बंद पड़े वार्मर व डेंगू जैसी आवश्यक जाँचे सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं के मामले में भाजपा नेता रूपेश शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित पीएमओ कार्यालय का घेराव करते हुए कड़ा रोष व्यक्त किया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता रेडक्रास भवन पर एकत्रित होकर रैली के रूप में पीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां पर चिकित्सा प्रसाशन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर कड़ा आक्रोश जताया। भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने कहा प्रदेश का शासन प्रशासन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जी हुजूरी में लगा हुआ है। प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अत्याचारो की कतई ध्यान नही है। प्रदेशवासी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डेंगू की जाँच करने सहित अन्य आवश्यक बंद पड़ी जाँच मशीने को जल्द चालू करने की माँग करते हुए चेतावनी दी।

जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओ को लेकर पीएमओ का भाजपा कार्यकर्ताओं किया घेराव BJP workers gheraoed the PMO regarding the mismanagement of the district hospital

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएमओ कार्यालय के बाहर एक घण्टे तक नारेबाज़ी करते हुए गेट पर ताला लगाने की चेतावनी देने के बाद अधिकारी कार्यालय में पहुँचे। जहां उन्हें कार्यकर्ताओं का अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ा विरोध झेलने को मिला। भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने उपस्थिस्त कार्यवाहक पीएमओ को कहा की आज कार्यकर्ताओं ने आज सांकेतिक विरोध जताया हैं। अगर जल्द अव्यवस्थाओं को सुधारा नही गया तो आने वाले दीनो में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं के घेराव के दोरान कार्यवाहक पीएमओ डॉ. राकेश तनेजा ने जल्द अव्यवस्थाओं को सुधारने हेतु आश्वस्त किया। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता लिखित में आश्वासन देने की माँग पर अड़ गये कार्यकर्ताओं में आक्रोश को देखते हुए अंत में पीएमओ को लिखित में आश्वासन देना पड़ा। घेराव के दौरान पार्षद संदीप देवगन, महावीर हलदियाँ, कालू कटारा, राजेश खटिक, प्रदीप जैन, पप्पू गुर्जर, महेश शर्मा, विकास सनाढ्य, स्वप्नेश शर्मा, मनीष जैन, अर्जुन गुर्जर, प्रभात जैन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता साथ मौज़ुद रहे।