राजस्थान

धार्मिक आयोजनों में डीजे के प्रतिबंध के विरोध में दिया ज्ञापन Memorandum given against the ban of DJ in religious events

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> धार्मिक जुलूसों में डीजे बजाने को बंद करने के पुलिस व प्रशासन के तुगलकी फरमान को लेकर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता व सयुक्त व्यापार महासंघ ने सयुक्त रूप से ज्ञापन देकर प्रशासन से विरोध दर्ज करवाया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आने वाले गौतम जयंती, चेटीचंड व हनुमान जन्मोत्सव में डीजे बजाने को लेकर प्रशासन को अवगत करवाते हुए प्रशासन द्वारा दिये गये तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की। इन्होंने कहा कि बहुत से डीजे बजाने वाले बेरोजगार हो जायेगे। ज्ञापन देने के लिये की गई पोस्ट डालने के कारण ज्ञापन देने जाते समय सर्वदमन शर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से सामाजिक कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त हो गया। इनहोंने प्रशासन द्वारा की गई इस प्रकार की कार्यवाही को निन्दनीय बताया। ज्ञापन देने में नितेश शर्मा नीटू, प्रशान्त मोदी, हर्षवर्धन भटनागर, प्रेम एवरग्रीन, एडवोकेट संजय शर्मा, मुकेश जोशी, मुकेश शर्मा, पीताम्बर शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, श्याम शर्मा, मुकेश माधवानी, अनिल नन्दवाना, मनीष सेन, मनीष शर्मा, संजय नन्दवाना, भवँर शिह टेलर सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धार्मिक आयोजनों में डीजे के प्रतिबंध के विरोध में दिया ज्ञापन Memorandum given against the ban of DJ in religious events