राजस्थान

पेंशनर समाज अधिवेशन के फोल्डर का विमोचन के साथ सदस्यता अभियान प्रारंभ Membership campaign started with the release of the folder of Pensioners Samaj Convention  

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आज खोजा गेट गणेश मंदिर से अभियान की शुरुआत कर अधिवेशन के फोल्डर का विमोचन किया गया। अध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने बताया कि जिला पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह जनवरी 2023 में हरियाली रिसोर्ट जैत सागर रोड बूंदी पर आयोजित किया जावेगा, जिसमें पेंशनर समाज के अधिवेशन में 80 वर्ष या अधिक उम्र के पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा।

पेंशनर समाज अधिवेशन के फोल्डर का विमोचन के साथ सदस्यता अभियान प्रारंभ Membership campaign started with the release of the folder of Pensioners Samaj Convention

जिसमें अधिवेशन में पेंशनर्स की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की जावेगी। महामंत्री रामेश्वर मीणा ने बताया की वार्षिक अधिवेशन में जिले की सभी उपशाखाओ से भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहेंगे। पेंशनर वार्षिक अधिवेशन में आर जी एस योजना में मिलने वाले परिलाभो की जानकारी दी जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम दुबे ने जानकारी दी कि अधिवेशन से पूर्व सभी पेंशनर्स का सदस्यता अभियान चलाए जावेगा। कोरोना काल के बाद बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त नवीन पेंशनर सदस्य बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष चतुर्भुज, महावर कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम दुबे, महामंत्री रामेश्वर मीणा, कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रमोहन मेवाड़ा, संयुक्त मंत्री राजेंद्र कुमार सोनी, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, संरक्षक छुट्टन लाल शर्मा, सोहनलाल भारद्वाज,  देवी सिंह सेनानी, भैरू लाल वर्मा, मोहनलाल तोषनीवाल, ओमप्रकाश महावर, कैलाश चंद शर्मा, विट्ठल सनाढ्य, रामस्वरूप मालव एवं रामदेव मेघवंशी सहित अनेक संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।