राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस की तीनों विधानसभा सीटों पर विजय सुनिश्चित – मेघवाल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजस्थान चुनाव समिति के सदस्य एवं बूंदी प्रभारी राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ,प्रभारी महासचिव अजीत सिंह यादव यहां बूंदी पहुंचे । जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से आज मैंने बूंदी में कांग्रेस का रेला देखा है। उसे यह साफ जाहिर होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तीनों विधानसभा सीटों पर विजयी सुनिश्चित है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास का सबसे भ्रष्ट और मक्कार प्रधानमंत्री आज दिन तक नहीं देखा गया है । क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी जब संसद में बोलते हैं तब उनके माइक को बंद कर दिया जाता है और कई सारी अव्यवस्थाएं राहुल गांधी के सामने पैदा की जाती है फिर भी हमारे नेता श्री राहुल गांधी इस अकर्मण्यता रूपी सरकार के खिलाफ पूरे जोश और खरोश से डटे हुए हैं । इसलिए सभी कांग्रेस जन को उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि राहुल गांधी के हाथों को कमजोर मत होने देना आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता का मान और सम्मान बना रहे।
वहीं मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नारा देते हैं कि “नहीं सहेगा राजस्थान“ आखिर क्या नहीं सहने वाला है राजस्थान क्योंकि राजस्थान की जनता को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कई सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को देखकर आम जनता को फायदा पहुंचाने का काम किया है क्या उन योजनाओं को नहीं सहेगा राजस्थान । इससे यह प्रतीत होता है भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी के फायदे को सहन नहीं करने वाले हैं। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है वह गाय की बात करते हैं और श्री राम की बात करते हैं मगर गाय का सबसे बड़ा व्यापार भी भारतीय जनता पार्टी के लोग ही करते है। क्योंकि बीफ का एक्सपोर्ट सबसे ज्यादा इसी शासन में हुआ है। जो भारतीय संसद की पटल सूची पर प्रदर्शित है।
प्रभारी महासचिव अजीत सिंह यादव ने कहा कि आज जिस तरह राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले श्री अशोक गहलोत ने आमजन को जन कल्याणकारी योजनाएं देकर फायदा पहुंचाने का काम किया है। वह एक मॉडल के रूप में देश के हर राज्य अपनाना चाहते हैं । वहीं उन्होंने आम आदमी को जन्म से लेकर मृत्यु तक फायदा पहुंचाने का काम किया है ।साथ ही गौ माता की बात भारतीय जनता पार्टी के नेता करते हैं इस गौ माता के लिए राजस्थान की सरकार ने पूरे प्रदेश में कहीं जगह गौशाला और नंदी शाला खोलकर गौ माता के प्रति अपनी भावनाएं प्रदर्शित करने का काम किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता गाय के नाम पर राजनीति करने का काम करते हैं जिला अध्यक्ष प्रेमी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अगर आपने आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया तो निश्चित ही तीनों सीट कांग्रेस पार्टी की विजयी होगी इससे पूर्व जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधवा कर स्वागत किया । वहीं सर्किट हाउस में पूरे जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने नेता की पैरवी कर टिकट की मांग करते हुए नजर आए।
इन्होंने जताई विधानसभा चुनाव में दावेदारी
आगामी विधानसभा चुनाव हेतु बूंदी विधानसभा से करीब डेढ़ दर्जन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, निशक्तजन प्रकोष्अ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ,जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक राजीव लोचन गौतम, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख सत्येंद्र मीणा,सरपंच राजकुमार मीणा, पूर्व पीसीसी सदस्य राम अवतार शर्मा, जोधराज मीणा, श्रीमती अनीता मीणा श्रीमती रजनी शर्मा, राजस्थान महिला समिति के सदस्य भरत शर्मा, पीसीसी सचिव शिव मीणा,पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, शैलेश करवा ने आवेदन प्रस्तुत कर बूंदी से दावेदारी जताई।
वही केशोरायपाटन से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, कांग्रेस नेता संजय तंबोली, अनामिका बैरवा, कापरेन नगर पालिका अध्यक्ष हेमराज मेघवाल, केशोरायपाटन नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया किराड,पूर्व प्रधान मधु वर्मा, बूंदी उप प्रधान रामहेत बैरवा, मोडूलाल वर्मा, बाबूलाल वर्मा, बद्री लाल वर्मा, सहित करीब डेढ़ दर्जन नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी जताई है । वही हिंडोली से राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना के समर्थकों की ओर से चांदना की उम्मीदवारी दर्ज कराई है। पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर मीणा मोतीपुरा, सेवादल मुख्य संगठन राजकुमार सैनी, विकास शर्मा, पूर्व प्रधान ममता गुर्जर के पति एडवोकेट अनिल गुर्जर ने प्रभारी के सामने अपनी उम्मीदवारी जता कर पार्टी का सिंबल देने की मांग की है ।
कांग्रेस कार्यालय में मुख्य रूप से प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा ,ब्लॉक अध्यक्ष राम किरण मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, नेनकमीणा, लक्ष्मण बैरवा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहाबुद्दीन जेड़ ,पूर्व प्रधान नरेंद्र पुरी,जय कुमार बैरवा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतराम मीणा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूप कला मीणा, पूर्व पार्षद सुनील मारवाडा , कांग्रेस नेता महेश दाधीच, मुकेश दाधीच,पीसीसी सदस्य शोपाल मीणा, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, कमरुद्दीन जेड,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गिरिराज मीणा, मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा आमली, ममता जैन, निर्मला शर्मा, पूर्व प्रधान रामनारायण बैरवा ,पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा, गोपाल दाधीच, पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल, चौथमल बड़ोदिया , राम शंकर बड़ोदिया, सरपंच विनोद कुमार जैन,लोकेश मीणा,सुरेश मीणा मौजूद रहे ।
शहर कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंत्री मेघवाल एवं जुबेर खान का किया स्वागत
राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल एवं पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान का बूंदी सर्किट हाउस पहुंचने पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया और बूंदी शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बूंदी में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने संबंधी सुझाव भी लिखित में प्रस्तुत किये।