ताजातरीनराजस्थान

राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्‍टर ने भू-राजस्व अधिनियम से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजस्व मामलों के निस्तारण में लगने वाले समय को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों (राजस्व अधिकारी) और तहसीलदारों को आपसी समन्वय स्थापित कर आंकड़ों में सुधार लाने और इजराय पालना की नियमित रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। पत्थरगढ़ी के प्रकरणों में आदेशानुसार कार्यवाही करने और संबंधित पटवारियों को मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्‍होंने पेंशन के लंबित प्रकरणों, ई-केवाईसी, भौतिक सत्यापन और सीमा ज्ञान के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने पर भी जोर दिया। उन्‍होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा।
बैठक में एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों और वसूली के प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्य में पुलिस, खनन, वन और परिवहन विभागों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा गया।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को ऐसे पुराने एनएफएसए आवेदनों को निस्तारित करने के लिए कहा जिनके लाभार्थी पहले ही लाभ ले चुके हैं। एससी और एसटी की भूमि पर अवैध हस्तांतरण के मामलों का भी प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्‍टर ने राजस्व अधिकारियों को गैर खातेदारी से खातेदारी और धारा 251ए व 183 बी के तहत आने वाले प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्र के पटवारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने और राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। सीएमओ, संपर्क पोर्टल, स्टार प्रकरण और लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त पत्रों का समय पर निस्तारण करने और ऑनलाइन म्यूटेशन के प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के भी निर्देश दिए गए। उन्‍होंने गैर खातेदारी से खातेदारी, नामांतरण, सीमाज्ञान, नाम शुद्धिकरण, रास्ते संबंधी, पत्थरगढ़ी, राजस्व वसूली, फौजदारी प्रकरण, इजराय, सीलिंग प्रकरण, भू-राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं और भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, उपखंड अधिकारी नैनवां प्रीति मीणा, उपखण्ड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।