मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना से बूंदी के अन्नदाताओं को बड़ी राहत
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिले के किसानों को मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के तहत बड़ी आर्थिक राहत मिल रही हैं। बून्दी जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इस योजना को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और कई किसान इसका लाभ उठाना शुरू भी कर चुके हैं।
बैंक सचिव गुणवंत मीणा ने बताया कि अब तक कुल 16 किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिससे उन्हें कुल 26.94 लाख रुपये की ब्याज में छूट मिली है। विशेष रूप से, 10 लाख रुपये से अधिक की अवधिपार बकाया राशि वाले 2 किसानों ने इस योजना के तहत 7.03 लाख रुपये नकद जमा करवाकर 15.64 लाख रुपये की बड़ी छूट का लाभ प्राप्त किया है।
मीणा ने बताया कि ग्राम बड़ा खेड़ा निवासी श्री मांगीलाल पुत्र श्री बिशना बैरवा ने योजना के तहत 3 लाख 74 हजार रुपये की राशि जमा की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने उन्हें 8 लाख 9 हजार रुपये की महत्वपूर्ण राहत प्रदान की।
उन्होंने बताया कि सभी ऋणी किसान योजना का लाभ उठाने के लिए अंतिम तिथि, 30 जून, का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई ऋणी सदस्य अपने ऋण खाते में जमा योग्य राशि का कम से कम 25 प्रतिशत 30 जून तक जमा करवा देता है, तो ऐसे किसानों को शेष राशि चुकाने के लिए 30 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
बैंक प्रबंधन ने सभी ऋणी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें। यह योजना किसानों को ऋण के बोझ से मुक्ति दिलाने और उन्हें नई शुरुआत करने का अवसर प्रदान कर रही है।