राजस्थान

22 मार्च से रात्रि 10 बजे बंद होंगे बाजार

बूंदीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के चलते राज्य सरकार ने आमजन की जीवन रक्षा एवं सुचारू आजीविका के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी जिले में भी राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना हेतु निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से बाजार रात्रि 10 बजे बंद होंगे। बाजार, सार्वजनिक स्थानों तथा संस्थानों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक विद्यालय आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। इससे ऊपर की कक्षाओं में कोविड-19 प्रोटोकोल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। विद्यार्थियों को मास्क एवं आवश्यक दूरी की पालना करनी होगी तथा स्क्रीनिंग एवं रेंडम टेस्टिंग की भी अनिवार्यता होगी।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा बाहर जाने पर 2 गज की दूरी अपनाएं। संक्रमण से बचाव के लिए बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
——-