खेलमध्य प्रदेश

सायना में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह सम्पन्न

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> सांसद संध्याराय ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायना में चल रहे जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, जिससे हमें भारतीय संस्कृति की शारीरिक शिक्षा का भी ज्ञान होता है। जितने भी ऑल्पिंक खेल हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाऐं जो अच्छा खेल खेलकर हमारे देश का नाम रोशन करती हैं। उपरोक्त उद्गार उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप् में व्यक्त किये। ग्राम पंचायत सायना में 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की कई टीमों ने भाग लेकर खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाया, और वहीं फाइनल मैच भिण्ड बडेर मेहगांव देवरी के बीच हुआ, जिसमें भिण्ड बडेर ने 155 रन बनाकर प्रथम स्थान पर अपनी टीम को विजयी दिलाई। वहंी उपविजेता के रूप् में देवरी की टीम रही जिसका प्रथम पुरूष्कार क्षेत्रीय विधायक ओपीएस भदौरिया ने 11 हजार रुपये देकर उनका सम्मान किया। और वहीं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ग्राम पंचायत बरासों सरपंच गजेन्द्र सिंह गुर्जर ने 5100 रूपये देकर खिलाडिय़ों का सम्मान किया। वहीं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजौरिया ने विजेता टीम के कप्तान व खिलाडिय़ों के बीच शील्ड प्रधान की।

इस अवसर पर डॉ. राजौरिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो सीएए का कानून बनाया है, इससे हमारे भारत का विकास होगा, यह किसी विशेष व्यक्ति के विरूद्व नहीं हैं यह प्रताडि़त लोगों के लिए भारत में नागरिकता देने के लिए बनाया गया है जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह पूर्णत: निराधार हैं, हम सबको भारत सरकार का सहयोग करने के लिए शांति सद्भावना के साथ देश के विकास को आगे बढ़ाना चाहिए। ग्राम पंचायत सायना में चल रहे 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में संतोश व्यास ने सभी अतिथियों व खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। जिसमें अवन चौधरी, बतन चौधरी, संजीव सिंह, कृष्णपाल सिंह चौधरी, पुनीत सिंह, मंगल सिंह, सोनू खान, मोनू कुशवाह, अमीन खान, गजेन्द्र सिंह राजावत, सूरज सिंह, राजवीर सिंह चौधरी ने अपनी अभम भूमिका निभाई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com