डीजल-पेट्रोल एवं गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को पैदल मार्च निकाला
भिण्ड.shashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> मेहगांव में मंगलवार को डीजल-पेट्रोल एवं गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि होने के कारण एवं भाजपा की तानाशाह सरकार के खिलाफ , एनएसयूआइ विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर अंकित तोमर ने कहा की भाजपा सरकार से किसान हो या युवा सभी लोग परेशान है आगे आने वाले चुनाव में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देंगे। इस दौरान हरिओम भदौरिया, जबरसिंह कुशवाह, विकाश चौधरी, मनीष शिवहरे, विशाल तिवारी, पवन, चौधरी, शिवम कुशवाह, अजीत, प्रधुमन, बदनसिंह, शिवम, शनि, अभिषेक, राजीव, कमलेश, विवेक, अंशुल,अमन, श्यामू, बसंती गुर्जर, कृष्णाए मनीष, अभय, गोलू, अन्य कांग्रेस ओर नएसयूआइ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।