राजस्थान

वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया विधिक सेवा प्राधिकरण ने Legal Services Authority inspected the one stop center

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी के सचिव सुनील कुमार यादव ने पीड़ित महिलाओं को ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर पर उपलब्ध चिकित्सकीय, विधिक सहायता, परामर्श, आश्रय एवं काउन्सलर सुविधा आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया विधिक सेवा प्राधिकरण ने Legal Services Authority inspected the one stop center

इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धक रानू खण्डेलवाल उपस्थित रही। ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को परिवाद दर्ज करवाने, मेडिकल मुआयना करवाने, आश्रय दिलवाने, कानूनी सहायता दिलवाने व विधिक ईकाईयों में सहयोग करने जैसे कार्य किये जाते है। ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर 24ग7 सेवाऐं प्रदान कर रहा है।