ताजातरीनराजस्थान

विधिक सेवा दिवस पर हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सुदामा सेवा संस्थान बून्दी पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुयश ने उपस्थित आमजन को विधिक सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह के दुष्परिणाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, भरण-पोषण अधिनियम, महिलाओं के विधिक अधिकार, लोक अदालत के लाभ, मध्यस्थता व अन्य उपयोगी विधिक जानकारीयां प्रदान की गई। साथ ही पैनल अधिवक्ता शिफाउलहक, अमर सिंह राठौड़, हिमांशी शर्मा व कुमारिल भट्ट द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन पी.एल.वी. डॉ. सर्वेश तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली विद्यार्थी व ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।