लक्ष्मीनारायण ने कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बूंदीं.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बड़ोदिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र लक्ष्मीनारायण कुमावत ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर जयपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत मूर्तिकला प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में बूंदी जिले का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर संस्था प्रधान रश्मि मीणा, उपप्रधानाचार्य नवप्रभात दुबे, व्याख्याता मुनव्वर आरा, असलम हुसैन, रेहाना चिश्ती, शारीरिक शिक्षक यदुनंदन सिंह परिहार सहित समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्र के उज्वल भविष्य की कामना की। रश्मि मीणा ने बताया की अब छात्र लक्ष्मीनारायण कुमावत राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा । जो बड़ोदिया के साथ साथ पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।