कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

बच्चों को महामारी के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में जोड़े रखना सराहनीय- राजप्रताप सिंह परमार

सामाजिक संगठनों ने बालमंच सदस्यों को राशन किट व मास्क वितरित किए

बालमंच सदस्यों ने सामुदायिक जागरूकता के प्रयास किए-रामजीशरण राय

अभियान की गतिविधियाँ सराहनीय अन्य ग्रामों को भी सम्मिलित करे- राजपाल सिंह परमार

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> प्रत्येक नई दिल्ली के सहयोग से स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के तत्वाधान में शासकीय हाई स्कूल चौपरा में गठित बालमंच के पदाधिकारियों व सदस्यों को राशन किट प्रदान की गई। राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चाय, मसाले (हल्दी, धनिया, मिर्ची व नमक) के पैकेट व मास्क मुहैया कराए गए।

आयोजित राशन किट व मास्क वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में राजप्रताप सिंह परमार युवा नेता सलैया पमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपाल सिंह परमार प्रगति वेलफेयर सोसाइटी, युवा नेता विवेक चौबे व समाजसेवी सरदार सिंह गुर्जर उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अंजना त्रिवेदी ने की।

मुख्य अतिथि युवा नेता राजप्रताप सिंह परमार ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के अनूठे प्रयास की व महामारी के दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखना सराहनीय कार्य है हम ऐसे अभियान में सदैव सहयोगी रहेंगे। प्रगति वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के संचालक राजपाल सिंह परमार ने अभियान की गतिविधियों को सराहते हुए अन्य ग्रामों को जोड़ने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद अखिलेश गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक नई दिल्ली के सहयोग से जिले में गठित बालमंच के सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन वेविनार से जोड़ा गया जिससे बच्चे महामारी के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में रचनात्मक ऑनलाइन गतिविधियों में अपने आप को व्यस्त रख सके। उक्त उद्गार अभियान संचालक, पीएलव्ही व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय ने व्यक्त किए। अध्यक्षता कर रही श्रीमती रंजना त्रिपाठी ने अभियान में सदैव सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर श्रीमती गायत्री बुलकिया, श्रीमती निधि मिश्रा, श्रीमती तारा, विनय मोर, पीएलव्ही बलवीर पांचाल, वोलेंटियर मप्र जन अभियान परिषद आयुष राय, शिवम बघेल, उमेश पाल, रवि बघेल के साथ ही बालमंच के सदस्य कृतिका पटेल, विकास तिवारी, शेजल पाल, कौशल राजपूत, राघवेंद्र बघेल, हर्षित राजपूत, सोनू पाल, राज अहिरवार, प्रतीक्षा यादव, शिवानी पाल, अंकुश पाल, रंजीत अहिरवार, शिवा लोधी, पीयूष राय व प्रशान्त गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी अभियान सहयोगी पीएलव्ही बलवीर पांचाल द्वारा देते हुए बताया कि बच्चों के साथ सतत गतिविधियों को आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षक विनय मोर द्वारा किया गया।