आम मुद्देताजातरीनराजस्थान

87 व्यक्ति क्वेरेंटाईन में – कलेक्टर

बारां.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि जिले के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है ऐसी स्थिति में बारां जिले को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखने हेतु सभी को सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिले में 87 व्यक्ति क्वेरेंटाईन में है जिनकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है अब तक कराई गई सभी जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो सकारात्मक संकेत है।
कलेेक्टर राव रविवार को मिनी सचिवालय सभागार में दैनिक वॉर रूम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किशनगंज के करीरिया गांव को धारा 144 के तहत 20 अप्रेल 2020 की रात्रि 12 बजे तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक चिकित्सक सक्रिय था जो कोरोना पोजीटिव पाया गया है अतः एहतियातन उक्त चिकित्सक के सम्पर्क में आए लोगों को क्वेरेंटाईन किया गया है। बैठक में सीइओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने बताया कि कृषि उपज मंडी में 13 अप्रेल से खुली बिक्री प्रारंभ होगी एवं एमएसपी पर खरीद 16 अप्रेल से प्रारंभ होगी। कृषि उपज मंडी को सेनेटाईज किया गया है एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है जिससे सोशन डिस्टेंस की पालन हो। एसडीएम शत्रुध्न गुर्जर ने बताया कि 29 वार्ड का सर्वे पूर्ण हो चुका है और अब तक 3 हजार 650 खाद्य सामग्री के किट का वितरण किया जा चुका है जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट प्रदान किए जा रहे हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के संक्रमण से कोई प्रभावित नहीं हुआ है संदिग्ध व्यक्तियों को क्वेरेंटाईन में रखा जा रहा है। इस मौके पर ड्यूटी पर लगे शिक्षकों को मास्क व सेनेटाईजर वितरण करने, भेड़पालकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने, रसद अधिकारी को राशन सामग्री का पैसा लेने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करने, क्वेरेंटाईन सेन्टर्स की संख्या बढ़ाने आदि के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, एएसपी विजय रूवर्णकार, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी सहित वॉर रूम के अधिकारी मौजूद थे।