क्राइमताजातरीनराजस्थान

वेलकम होटल में फाइनेंसकर्मी की हत्या मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों का जुलुस निकाल किया न्यायालय में पेश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सदर थाना क्षेत्र के रविवार देर रात को रामगंजबालाजी नेशनल हाईवे स्थित वेलकम होटल में पैसो की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मियों द्वारा फाइनेंसकर्मी की हत्या मामले में बून्दी पुलिस ने त्वरित प्रभाव से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार ने रामगंजबालाजी स्थित होटल वेलकम की पैमाइश कर लेकर उपखंड अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है।
जन विरोध के बावजूद लगातार बढ़़ रही अवैध व अनैतिक गतिविधियों के बीच फाइनेंस कर्मी की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में उक्त होटल को सीज करने की मांग करते हुए जिला कलक्टर बून्दी को ज्ञापन सौंपा था, वहीं बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में वेलकम होटल हत्याकांड का मामला उठाते हुए आरोपियों सहित होटल व्यवसायी को संरक्षण देने वालों पर भी कार्यवाही की मांग की थी।
पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने हत्याकांड का त्वरित खुलासा करते हुए हत्या में लिप्त होटल संचालक बनवारी सहित 4 अन्य होटलकर्मियों को गिरफ्तार किया और आरोपियों का जुलुस निकाल कर न्यायालय में पेश किया। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कार्यवाही के दौरान डीवाईएसपी अरुण कुमार, सदर थाना अधिकारी रमेश चंद्र आर्य मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 की सीमा और सरकारी भूमि पर निर्मित हैं होटल

पुलिस की कार्यप्रणाली और होटलों में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश और होटल को हटाने की मांग पर उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने मौका निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करवाई गई। तहसीलदार द्वारा उपखंड अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट मे होटल वेलकम के बिना भू उपयोग परिवर्तन कृषि भूमि पर संचालित होने व आस पास की सरकारी जगहो व सरकारी नाले अतिक्रमण करने की पुष्ठि हुई है।
तहसीलदार द्वारा उपखंड अधिकारी को सौपी गई रिर्पोट के अनुसार उक्त भूमि शामलाती खातेदारी मे दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार होटल वेलकम के मालिक बनवारी की पत्नि किरण बैरवा निवासी झुवासा तहसील के. पाटन के नाम खातेदारी मे दर्ज है। रिपोर्ट के अनुसार जिस स्थान पर वर्तमान में होटल वेलकम स्थित है उसका आगे का कुछ हिस्सा एन.एच. 52 की सीमा 30 मीटर छोडने के पश्चात एन.एच. 52 की सीमा में आता है, जिसमें पक्का निर्माण सीढियां आदि आती है। इसी प्रकार उक्त होटल के पीछे का हिस्सा जो पश्चिम दिशा में है, उसका कुछ हिस्सा सिवायचक है जो कि सरकारी नाला है। जिस पर वर्तमान में पक्का निर्माण दो मंजिला होटल बनी हुई है वही शेष भूमि कृषि भूमि के रूप मे दर्ज है। वही रिपोर्ट के अनुसार भूमि का रूपान्तरण होटल प्रयोजनार्थ नही पाया गया है। तथा सरकारी नाले के ऊपर बजी अतिक्रमण कर निर्माण करना पाया गया है। अब देखने वाली बात यह है की रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर उक्त अवैध अतिक्रमण को धराशाई करने की अनुमति कब देते हैं।