खेलताजातरीनराजस्थान

सुखविंदर सिंह होंगे बूंदी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अगले अध्यक्ष

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी बाईपास रोड गुरुद्वारा हाल में बूंदी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की बैठक राजस्थान टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष ललित सिंह के मुख्यातिथ्य और जिला खोखो संघ के संयुक्त सचिव  विजयभान सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बूंदी जिला ओलंपिक संघ के सचिव राम सिंह हाडा, बूंदी जिला खो खो संघ अध्यक्ष निर्मल मालव, बूंदी जिला क्रय विक्रय कृषि समिति के उपाध्यक्ष बाबूलाल जाखड़ व पंचायत समिति सदस्य श्री बिरधी लाल मीणा मौजूद रहे।

इस बैठक में जिला टेबल टेनिस संघ बूंदी को खिलाड़ियों के हित में काम करते हुए आगे ले जाने के लिए सर्वसततति से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह को आगामी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के तौर पर सुरेश चौधरी जमितपुरा को बनाया गया। बैठक में विजयभान सिंह ने महात्मा गांधी स्कूल में दो नई टेबल टेनिस टेबल बच्चो को खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। राजस्थान टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष ललित सिंह तालेड़ा ने जल्दी ही बूंदी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने की बात कही। इस दौरान बूंदी जिले में टेबल टेनिस खेल के विकास के लिए सभी ने एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर आगे की कार्य योजना तैयार की। वर्तमान में बूंदी जिले में टेबल टेनिस खेल को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए एक इनडोर हॉल की तुरंत आवश्यकता पूर्ति के लिए जिलाधीश और सांसद से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय हुआ। बैठक का संचालन जगदीश हाड़ा ने किया तथा सचिव रामपाल कुमावत ने आभार व्यक्त किया।