राजस्थान

किसी बच्चे को कोई शंका महसूस हो तो तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को बताए – यादव If any child feels any doubt, immediately inform the child helpline 1098 – Yadav

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  बूंदी जिले में बाल अधिकार सप्ताह ‘मेरा बचपन, मेरे अधिकार’ का समापन आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार यादव के मुख्यातिथ्य में सम्पन हुआ। सननील कुमार यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों के कानूनी अधिकार बताएं और कहा कि जब भी किसी बच्चे को किसी व्यक्ति या कर्मचारी से शंका महसूस हो तो तुरंत अन्य जिम्मेदार अधिकारी चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बाल कल्याण समिति या पुलिस को बताए नहीं तो अधिक दुर्व्यवहार होने की संभावना बढ़ जाती है। यादव ने बाल घरों के बच्चों के लिए अलग से खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए प्रस्ताव दिया, जिस पर सहायक निदेशक रामराज मीना ने जनवरी में खेलकूद प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया।

किसी बच्चे को कोई शंका महसूस हो तो तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को बताए – यादव If any child feels any doubt, immediately inform the child helpline 1098 – Yadav

जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रामराज मीना ने बताया कि सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न बाल देखरेख संस्थान राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास, नेहरू युवा केंद्र, चाइल्ड लाइन एवं एक्शन यूनिसेफ तथा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों बैठक कार्यशाला एवं खेलकूद नृत्य गीत चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को जीवन जीने का अधिकार ,विकास का अधिकार ,संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार पर जागरूक किया गया। बाल अधिकारिता सप्ताह का समापन कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक रामराज मीना, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, सदस्य घनश्याम दुबे, छुट्टन लाल शर्मा, जय श्री लखोटिया सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, राज्य के संप्रेषण गृह अधीक्षक हुकम चंद जाजोरिया, गोविंद कुमार गौतम संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

इस दौरान जिले में बाल संरक्षण पर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टैगोर बाल आश्रय गृह से रामनारायण गुर्जर, सरिता शर्मा तेजस्वी बालिका आश्रम की ममता कुमावत, सुनीता शर्मा, आम्रपाली निराश्रित बालग्रह हिंडोली से धर्मेंद्र सुवालका, सुनीता शर्मा, टैगोर निराश्रित बालगृह से सीमा नायक व सुरेंद्र कुमार सैनी तथा जिले में वर्ष 2022 में बाल संरक्षण में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता तकनीकी सहयोग हेतु एक्शन एंड के जोनल कोऑर्डिनेटर मांगीलाल शेखर तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम , परामर्शदाता रामभुवन गौतम को सम्मानित किया गया। बाल अधिकार सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।