राजस्थान

कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम संपन्न Farmer scientist dialogue program concluded

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कृषि विज्ञान केन्द्र में दो दिवसीय रबी फसलों के लिए ‘‘कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम’’ शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में किसानों को रबी फसलों में कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के साथ ही कृषि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।

कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम संपन्न Farmer scientist dialogue program concluded

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान रबी फसलों के लिए चने की फसल में कीट प्रबन्धन के लिए फेरोमेन ट्रेप विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मसूर व चने में उकटा रोग प्रबन्धन के लिए सिंचाई से पूर्व कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यू.पी. को डालने एवं गेहूँ में जिंक की कमी की पूर्ति करने के लिए चिलेटेड जिंक के छिड़काव का उपयोग करने की सलाह दी। आत्मा के परियोजना निदेशक पांचूलाल मीणा ने जिले में आत्मा अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ. कमला महाजनी, उद्यान वैज्ञानिक इंदिरा यादव ने रबी फसलों के उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन व गृह वाटिका में लगाये जाने वाली सब्जियोंएवं बगीचों में आने वाली समस्या का समाधान करते हुए अधिक उत्पादन करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ. हेमराज जाट और महेन्द्र चौधरी ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने और फसलों में पाये जाने वाले खरपतवारों की प्रायोगिक जानकारी के साथ ही इनके प्रबन्धन के उपाय बताये। लोकेश प्रजापत ने किसानों को केन्द्र की विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों पर भ्रमण करवाया। कार्यक्रम के अन्त में कृषि अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।