केडीए के निरसन के लिए प्रयास किया है,कर रहा हूँ और करता रहूँगा- हरिमोहन शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान विधियां (संशोधन) विधेयक, 2025 के तहत बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में केडिए का निरसन व एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित हो, इसकी मांग की।
शर्मा ने विधानसभा में कहा कि जब कोटा विकास प्राधिकरण का निर्माण हुआ तो बूंदी विधानसभा क्षेत्र व के. पाटन विधानसभा क्षेत्र के 64 गांव व 1 नगर पालिका को क्षेत्र को मिलाया गया और लाखो बीघा आबादी, चारागाह व सिवायचक भूमि कोटा में मिला दी गई। एयरपोर्ट जो बूंदी में बन रहा है वह 3000 बीघा करोड़ों रुपये की जमीन भी बूंदी विधानसभा क्षेत्र की है। लेकिन एयरपोर्ट में बूंदी का नाम नहीं है लगातार बूंदी जिले की उपेक्षा की जा रही है। ग्राम पंचायतों के व नगर पालिका के अधिकारों का हनन हो रहा है। किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। और अगर केडिए से 64 गांवों को बाहर निकालना संभव नहीं है तो कोटा विकास प्राधिकरण का नाम कोटा-बून्दी विकास प्राधिकरण हो।
स्वायत्त शासन मंत्री ने जवाब में कहा कि केडिए का निर्माण आपके काग्रेंस कार्यकाल में हुआ है। जवाब में शर्मा ने कहा कि मैं जब भी विरोध कर रहा था आज भी विरोध कर रहा हूँ। मैंने पूर्व भी केडिए के निरसन के लिए प्रयास किया है कर रहा हूँ और जहाँ तक न्याय नहीं मिलेगा वहाँ तक प्रयास करता रहूँगा। दुर्भाग्य यह रहा की केडिए के निर्माण के समय बूंदी से विधायक ने मौन धारण कर लिया उस समय विरोध नहीं किया।