राजस्थान

सिलिकोसिस पीड़ित रोगियों के प्रकरणों  का तुरंत हो निस्तारण – डॉ. सामर Cases of patients suffering from silicosis should be resolved immediately – Dr. Samar

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सीएमएचओ बूंदी ने आज जिला शय रोग निवारण केंद्र का  आकस्मिक निरीक्षण करते हुए परिसर के साफ सफाई का अवलोकन किया। निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र ही निस्तारित करवाने के निर्देश देते हुए सीएमएचओ डॉ.ओ.पी. सामर ने जिले में चल रहे सिलिकोसिस कार्यक्रम की प्रगति एवं रोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. सामर ने सिलिकोसिस रोगियों द्वारा दर्ज प्रकरणो का अविलंब निस्तारण करने  के निर्देश भी दिए।

सिलिकोसिस पीड़ित रोगियों के प्रकरणों  का तुरंत हो निस्तारण – डॉ. सामर Cases of patients suffering from silicosis should be resolved immediately – Dr. Samar

निरीक्षण के दौरान डॉ सामर ने समस्त स्टाफ को यूनिफॉर्म और आईडी के साथ कार्यस्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। टीबी अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत डॉ. सामर ने जिला अस्पताल पहुंच कर सिलिकोसिस रोगियों के दर्ज प्रकरणों की जांच कर यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित स्टाफ को पाबन्द किया। निरीक्षण के दौरान डीटीओ डॉ कुलदीप मीणा, डीपीसी धीरेंद्र सिंह, पीपीएम शैलेंद्र भारद्वाज सहित डॉ. योगेश शर्मा साथ रहे।