चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा के निर्देशन मे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने रामगंज बालाजी की राउमा विद्यालय में छात्र-छात्राओ को सुरक्षित बचपन, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी। बच्चों को 1098 की टीम ने बाल विवाह के दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया। साइबर क्राईम एवं विभाग द्वारा जारी बाल हक ई-पोस्टर बच्चों को देकर बताया कि किस प्रकार इसमे स्थित क्यूआर कोड को स्कैन कर आप अपनी आपबीती बता सकते है। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्य योजना के बारे मे बच्चों को अवगत करवाया कि किस प्रकार सभी विद्यार्थी 1098 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रभारी रामनारायण गुर्जर ने बताया कि जिला बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा के निर्देशन में शिक्षा विभाग एवं एक्शन एड, युनिसेफ से समन्वय कर जिले में बाल विवाह एवं गुड टच बैड टच के बारे मे सभी बालक बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्राचार्य मीनाक्षी नायक, प्राध्यापक नील वर्मा, अनिता पारेता एवं 1098 टीम में काउंसलर परिता शर्मा, अर्चना मीणा मौजूद रहे।