आंखों के उपचार के लिये 10 हजार की सहायता
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा ग्राम नीमदा का सहराना ढोढर निवासी कैलाश आदिवासी को आंखों के उपचार के लिए रेड क्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता राशि का चेक आंख की बीमारी से पीडित श्री कैलाश की पत्नी को सौंपा गया।
श्री कैलाश आदिवासी की ओर से आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसकी आंखों की रोशनी कम होती जा रही है तथा उसे कम दिखाई पड रहा है। आंखों के उपचार के लिये आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। इसपर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।