तेज बारिश ने क्षतिग्रस्त किया आशियाना, सरपंच सचिव भी लगवा रहे चक्कर
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> प्रकृति की पड़ी मार से गरीब तमगा वर्ग के मजदूर परिवार वैसे ही परेशान है। वहीं दूसरी शासन, प्रशासन के नुमांइदे भी इन्हें बर्वाद करने पर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत जवासा का है जहां ग्राम जगन्नाथपुरा में बीते 20 अगस्त को तेज बारिश होने के कारण एवं बिजली गढग़ढाने से एक गरीब परिवार अब्दुल खान के मकान की सात पटिया टूट कर जमीन पर गिरी। हादसा होने से बाल-बाल बचे अब्दुल खान का कहना है कि ग्राम पंचायत जवासा के सरपंच व सचिव ने नहीं की सुनवाई ना ही इस परिवार के नाम से कोई बीपीएल कार्ड है ना ही मजदूरी कार्ड बना शासन की कोई योजना का कोई लाभ नही मिल पा रहा है। पीडि़त ने अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को अपनी फरियाद सुनाई। पीडि़त की समस्या को गंभीरता से लेते अपर कलेक्टर ने तत्काल समस्या को लेकर संभागीय विभाग को फोन लगा कर तत्काल अवगत कराया जल्द से जल्द निराकरण करने को आश्वासन दिया।