राजस्थान

बजट घोषणाओं की क्रियान्विती की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा Collector reviewed preparations for implementation of budget announcements

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने गुरूवार को वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विती को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभाग उनसे संबंधी बजट घोषणा की क्रियान्विती की सभी तैयारियां रखें, ताकि कार्यों को जल्दी पूरा किया जा सके। उन्होंने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रगति आदिनांक रिपोर्ट से अवगत करवाने को कहा। बजट घोषणा की क्रियान्विती को लेकर अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा व चिकित्सा विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बजट घोषणाओं की क्रियान्विती की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा Collector reviewed preparations for implementation of budget announcements

उन्होंने सभी विभागों को उनसे संबंधी बजट घोषणाओं की क्रियान्विती प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार त्वरित गति से करवाने के निर्देश देते हुए नगर परिषद आयुक्त से बूंदी में बूंदा मीणा के पेनोरमा निर्माण को लेकर सभी जरूरी तैयारियां रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने आगामी 14 मार्च को आयोजित होने वाले समर्थ मेगा कैंपों की तैयारियों अभी से शुरू करने और केंपों में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करेन के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।