ताजातरीनश्योपुरस्वास्थ्य

स्वास्थ्य शिविर में 642 वृृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय श्योपुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल, बडौदा, ढोढर, विजयपुर व अगरा में वृृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गये। जिसमें 642 वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर वृद्धजनो का चिकित्सको द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि जिला अस्पताल श्योपुर में आयोजित कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 75 वृृद्धजनों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। जिसमें 20 मरीज हडडी रेाग, 25 नेत्र रोग, 17 मरीज दंतरोग, 25 मनोरोग वाले वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवायें दी गई। साथ ही फिजियोथेरोपिस्ट द्वारा 50 वृृद्धजनों को घुटने, कमर, गर्दन, कंधा दर्द आदि की थैरेपी कर एक्सरसाइज करवाई गई।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित केंप में कुल 567 वृृद्धजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें बडौदा में 67, कराहल में 163, विजयपुर  126, अगरा में 115, ढोढर में 96 वृृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें डायबिटीज के 94, हाइपरटेंशन के 134, नेत्ररोग के 59, दंतरोग के 23, मानसिक रोग के 13, नाक कान गला रोग के 48, रेस्पाइरेटरी के 36, फीजियोथेरेपी के 03, स्त्रीरोग के 19 हडडीरोग के 18, हद्धयरोग के 09, सर्जरी के 08, सस्पेक्टेड टीबी के 6 रोगी शामिल है। इसके अलावा 09 वृद्धजनो को व्यस्क बीसीजी का टीका लगाया गया, अन्य रोग से संबंधित 96 वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सेवायें दी गई साथ ही सभी को घर पर देखभाल हेतु जानकारी से संबंधित फोल्डर प्रदान किया गया जिसके अनुसार वृृद्धजन घर पर अपनी देखभाल कैसे करें एवं योग ,थेरेपी एवं संतुलित खानपान आदि की जानकारी दी गई।