ताजातरीनश्योपुरस्वास्थ्य

बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में डाईट श्योपुर में 05 दिवसीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ईसीसीई के महत्व और उसके विभिन्न पहलुओं के संबंध में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत अब सभी मास्टर ट्रेनर बीस दिवसीय अभ्यास कक्षाओं का संचालन करेंगे। तत्पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। समापन के उपरांत प्रशिक्षको द्वारा कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड से भेंटकर आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग  रिशु सुमन सहित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से डॉ. बरखा सक्सेना,  राजीव कुमार एवं  आशीष त्रिपाठी और प्रशिक्षक उपस्थित थे।
डाइट में आयोजित 05 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ईसीसीई के विभिन्न घटकों और उनके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई, इसी संदर्भ में बच्चों के मस्तिष्क विकास के विभिन्न चरणों और इसमें पर्यावरण की भूमिका पर भी चर्चा की गई। बच्चों के सीखने के विभिन्न तरीकों और उन्हें प्रोत्साहित करने के उपायों के बारे में अवगत कराते हुए सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक, संज्ञानात्मक और भाषा विकास के साथ-साथ बच्चों की देखभाल करने और स्कूल के पहले ही बच्चों की मुख्य दक्षताओं पर कैसे कार्य किया जा सकता है इसके विभिन्न पहलुओं पर भी जानकारी दी गई है।