राज्यपाल ने गोद लिए ‘स्ट्रे डॉग’ का नाम रखा-चिंतामणी
जयपुर.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com>> राज्यपाल कलराज मिश्र(Governor Kalraj Mishra) ने राजभवन में सड़क पर घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को गोद लिया है। उन्होंने गोद लिए ‘स्ट्रे डॉग’(stre dog) का अपनी ओर से ‘चिंतामणी’ नाम भी रखा है।
राज्यपाल(Governor) ने आम जन से भी अपील की है कि वे सड़क पर पैदा होने वाले कुत्तों की स्थानीय प्रजातियों से हमदर्दी रखें और उनकी देखभाल के लिए आगे आएं। उन्होंने भारतीय प्रजाति के स्थानीय कुत्तों को बचाने के लिए अभियान चलाने पर भी जोर दिया। पशुप्रेमी और सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल एंड वेलफेयर सोसाइटी‘ के वीरेन शर्मा(Viren Sharma) ने राज्यपाल को यह कुत्ता गोद दिलाया है।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने भी कुछ समय पहले ‘मन की बात’ में लोगों से अपील की थी कि ‘स्ट्रे डॉग’ के संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।