आम मुद्देकोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

दो किस्तों में पांच माह का राशन मिलेगा मुफ्त 17, 18, 19 मई को होगा वितरण

दो किस्तों में पांच माह का राशन मिलेगा मुफ्त

17 -18 -19 मई को होगा वितरण

■ तीन माह के मुफ्त राशन का एकमुस्त वितरण
जून में बँटेगा शेष दो माह का खाद्यान्न

■ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में तीन माह का तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का दो माह का राशन मिलेगा

■ पात्रता पर्ची के आधार पर बँटेगा राशन

■ निशुल्क वितरण के लिए हितग्राही को मशीन पर अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं

■ बिना पात्रता पर्ची के भी आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर मिलेगा राशन, अधिकारी करेंगे निगरानी

दतिया@rubarunews.com>>>>>>>>>>>> राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को, कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक संकट को देखते हुए, केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा, 5 माह का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया जाएगा।

यह निशुल्क वितरण अप्रैल-मई-जून तथा जुलाई एवं अगस्त माह के लिए किया जाना है। हालांकि पिछले लोकडाउन में सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार मिलने वाले मुफ्त राशन से कई परिवार अभी भी बंचित है। आज तक वे वाट जोह रहे हैं कि हमारे हिस्से के दाने आने वाले हैं।

यह वितरण दो किस्तों में किया जाएगा

जिन लोगों ने अप्रैल और मई में निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लिया है उन्हें जून माह का वितरण, मात्र एक माह का निशुल्क वितरण मिलना है तथा जिन्होंने अप्रैल-मई में शुल्क देकर खाद्यान्न क्रय किया है। उनके  बारे में स्पष्टता नहीं है कि उनके लिए क्या प्रावधान है।