ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

फिलिस्तीन के संबंध में सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करे- भाकपा

शैलेन्द्र शैली
शैलेन्द्र शैली

भोपाल .Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फिलिस्तीन के संबंध में केन्द्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारों से अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की है।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” भारत सरकार की विदेश नीति घोषित रूप से फिलिस्तीन के समर्थन की रही है।भारत में विभिन्न राजनीतिक दलों की सरकार रहने के बावजूद फिलिस्तीन का समर्थन करने की नीति में घोषित रूप से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का अपने फासीवादी चरित्र के कारण इजरायल के प्रति भी एक सहयोग का रवैया देखने में आ रहा है,लेकिन भारत अपनी वर्षों से चली आ रही विदेश नीति के तहत अभी भी फिलिस्तीन की स्वतंत्रता का पक्षधर है।भारत ने कभी भी फिलिस्तीन को अपना दुश्मन देश नहीं माना है।भारत और फिलिस्तीन के बीच आत्मीय संबंध दशकों से रहे हैं।हर संकट के समय भारत और फिलिस्तीन ने परस्पर एकजुटता को अभिव्यक्त किया है।लेकिन यह चिंताजनक है भाजपा शासित राज्य सरकारों का फिलिस्तीन के संबंध में रवैया केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुरूप नहीं है।भाजपा शासित राज्य सरकारें फिलिस्तीन को दुश्मन देश की तरह प्रचारित कर रही हैं ।मध्य प्रदेश तथा अन्य भाजपा शासित राज्यों में फिलिस्तीन के लिए समर्थन व्यक्त करने पर अमन पसन्द नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।यह विरोधाभास अनुचित है।फिलिस्तीन का समर्थन करने पर नागरिकों को प्रताड़ित करने और प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अन्यायपूर्ण कार्य पद्धति को रोकना चाहिए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति से भी हस्तक्षेप करने की अपील की है । ”