डांडिया महोत्सव 2024 की अनीता बनी संयोजक व मीनाक्षी सह संयोजक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सर्व ब्राह्मण महिला मंडल बूंदी के डांडिया महोत्सव कार्यक्रम 2024 की तैयारी हेतु शगुन होटल में बुधवार को अध्यक्ष किरण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही । बैठक में सचिव अरुणा चतुर्वेदी ने डांडिया महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष कीर्ति सुखवाल ने आय व्यय का ब्योरा सभी के समझ रखा। सभी उपस्थित महिलाओं ने सर्वसम्मति से अनीता शर्मा को डांडिया महोत्सव का संयोजक एवं मीनाक्षी दाधीच को सह संयोजक नियुक्त किया। संरक्षक मीनू शर्मा एवं अंजना शर्मा ने चुने गए संयोजकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सुझाव महामंत्री प्रेमलता दाधीच ने दिए। बैठक में सुलक्षणा शर्मा, इंदु शर्मा ,श्वेता शर्मा ,भारती शर्मा, स्मिता शर्मा ,ममता शर्मा, संध्या शर्मा , मीनू शर्मा अंजना शर्मा अनीता शर्मा मीनाक्षी दाधीच कीर्ति सुखवाल अरुणा चतुर्वेदी किरण शर्मा प्रेमलता दाधीच आदि महिलाएं उपस्थित रही