आमजन के जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने का कार्य कर रही सरकार-प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पनवाडा में आयोजित हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आमजन के जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने का कार्य कर रही है, मूलभूत सुविधाओं के साथ ही आवश्यक सेवाएं भी निशुल्क प्रदान की जा रही है। पीएम आवास योजना एवं पीएम जनमन आवास योजना के तहत पक्का घर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये गये है, उन्होने कहा कि पोषण आहार अनुदान के रूप में 1500 रूपये प्रतिमाह की राशि सहरिया माताओं को प्रदान की जा रही है। जिले में पीएम जनमन के तहत 26 हजार आवास स्वीकृत किये गये है, ग्राम पनवाडा में भी 147 आवास योजना के तहत बनाये गये है, उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत, सडक आदि की सुविधाएं ओर अधिक बढाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।
ग्राम पनवाडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक मुकेश मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, कराहल भाजपा मंडल अध्यक्ष हरनाथ देवरिया, पनवाडा सरपंच रामअवतार आदिवासी, महेश भारद्वाज, हरिओम भूषण, मीडिया प्रभारी भाजपा नरेश धाकड, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, सहायक संचालक मत्स्य बीपी झसिया, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सीईओ जनपद राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।
प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा इस अवसर पर पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राही श्रीमती कविता आदिवासी पत्नि नरेश आदिवासी को हितग्राही के साथ फीता काटकर गृह प्रवेश कराया तथा नये घर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही प्रतीकात्मक रूप से कोमल आदिवासी, गिरधारी आदिवासी, लोकेश आदिवासी, श्रीमती मुन्नी आदिवासी एवं संतपाल आदिवासी को आवास की चाबियां प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला को महिलाओं द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में काष्ठकला की बैलगाडी प्रदान की गई। इसके साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री हरनाथ देवरिया द्वारा काष्ठकला चीतो की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।
समूह की महिलाओं को 20 करोड सीसीएल राशि का वितरण
प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम अतंर्गत संचालित 715 स्वसहायता समूहों के लिए 20 करोड 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक प्रतीकात्मक रूप से समूह की सदस्य श्रीमती अशर्फी बाई, श्रीमती चमेली बाई, श्रीमती मिकुडी बाई, श्रीमती कमली बाई, श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती वबीता को सौपा। इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला एवं अन्य अतिथियों को समूहो द्वारा निर्मित उत्पादों का गिफ्ट हैंपर एवं थाई अमरूद की डालिया भेंट की गई।
इन योजनाओं में भी हितग्राही लाभान्वित
प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत श्रीमती सनू आदिवासी, नरेश आदिवासी, कमलेश आदिवासी, दुर्गेश आदिवासी एवं मनीराम आदिवासी को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किये गये। अजीत आदिवासी, सुगन आदिवासी, गगन आदिवासी, देवीराम आदिवासी, हरस्वरूप आदिवासी को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार श्री राजाराम आदिवासी, कल्याण आदिवासी, मंगला आदिवासी, बाबूलाल आदिवासी, रामजीलाल आदिवासी को पशुपालन के लिए केसीसी प्रदाय की गई। इस अवसर पर मछुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष गोरेलाल आदिवासी एवं समिति के सदस्यों को 21 हजार रूपये राशि के फिशनेट तथा 85 हजार रूपये के मत्स्यपालन केसीसी के स्वीकृति पत्र मत्स्यपालन विभाग के माध्यम से प्रदाय किये गये।
कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला द्वारा एनआरएलएम अंतर्गत संचालित सहरिया महिला लद्यु वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी के संचालनकर्ता मंडल की महिलाओं से चर्चा की गई, श्रीमती दक्खो आदिवासी एवं श्रीमती बर्फी आदिवासी ने बताया कि इस प्रोड्यूसर कंपनी से लगभग 6 हजार 112 महिलाएं समूह के रूप में जुडी हुई है। कंपनी की 48 सेंटर है, जहां जडी बुटी संग्रहण का कार्य किया जाता है। महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में बील, चानी बाजार, कमरकस, सतावर का संग्रहण चल रहा है, इस दौरान लखपति दीदीयों से भी उनकी आजीविका मूलक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।