मध्य प्रदेशश्योपुर

स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने के मामले में सीएसी एवं प्रधानाध्यापक निलंबित CAC and headmaster suspended in case of plaster falling from school roof

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय हुल्लपुर में विद्यालय की छत से प्लास्टर गिरने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक भोगीराम धाकड, सीएसी बृजकिशोर शर्मा को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही बीआरसी विजयपुर केपी अर्गल तथा संकुल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि विजयपुर हरिशंकर गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हुल्लपुर में शाला निधि से जून 2021 में 35 हजार 690 रूपये तथा जुलाई 2023 में 11 हजार 50 रूपये की राशि से प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री धाकड द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया, छत का प्लास्टर गिरने से यह प्रतीत होता है कि कार्य गुणवत्तापूर्वक नही कराया गया, जिस पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने के मामले में सीएसी एवं प्रधानाध्यापक निलंबित CAC and headmaster suspended in case of plaster falling from school roof

इसी प्रकार जन शिक्षक श्री शर्मा द्वारा विद्यालय भवन की वस्तु स्थिति से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत नही कराये जाने तथा विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण नही किये जाने के चलते निलंबित किया गया है। इस मामले में बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य को भी निगरानी नही रखने के कारण नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा गया है।