ताजातरीनराजस्थान

सेमिनार ने भूगोल के शोधार्थियों ने दिया विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग में शुक्रवार को विविध विषयों पर सेमिनार प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग अध्यक्ष राहुल सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनीता यादव रही। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के शोधार्थियों ने विविध विषयों का चयन करते हुए उन विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया। शोधार्थियों द्वारा नगरीकरण की समस्याएं, स्मार्ट सिटी तथा नगर नियोजन, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण की विधियां, अपशिष्ट का निपटान आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विभागाध्यक्ष राहुल सक्सेना ने विद्यार्थियों को अपने शोध के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए उसमें सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रस्तुतिकरण शोधार्थियों की क्षमता को बढ़ाते हैं। संचालन डॉ. भारतेंदु गौतम ने किया तथा डॉ. जुबेर खान ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. पीसी उपाध्याय, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. रोहिणी माहेश्वरी, डॉ. वंदना आकोदिया, डॉ. दिलीप राठौड़, दिनेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।