ताजातरीनराजस्थान

इनरव्हील ने मदर मिल्क बैंक में वितरित किए पौष्टिक आहार के पैकेट

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विश्व स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को इनरव्हील क्लब द्वारा मदर मिल्क बैंक में नव माताओं को पौष्टिक आहार के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही मिल्क बैंक में कार्यरत नर्सिंग कार्मिकों को भी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा दीक्षित ने उपस्थित माताओं को दूध की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मां का पहला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है इसे बेकार नहीं जाने दे। सभी माताएं अपने बच्चों को अपना पहला दूध जरूर पिलाएं जिससे बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों ने मदर मिल्क बैंक का अवलोकन भी किया। इस दौरान सचिव गायत्री गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोहिणी हाड़ा, पवित्रा शर्मा सहित किरण शर्मा, सरबजीत कौर, मंजू जिंदल, पुष्पा चौधरी, श्यामलता शर्मा, अरुणा वैष्णव अंतिमा शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रही। अंत में मदर मिल्क बैंक प्रभारी ममता अजमेरा ने आभार जताया।