ताजातरीनराजस्थान

क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम की गुणात्मक कार्यशाला संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-समग्र शिक्षा बूंदी एवं ग्राम राज विकास प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम आधारित शैक्षिक कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण वर्मा एवं सहायक मास्टर ट्रेनर चतुर्भुज अछेरिया द्वारा भाषा शिक्षण की विधियों, भाषा शिक्षण के सिद्धांत, नवाचारों युक्त शिक्षण गतिविधियों एवं गणित की बुनियादी दक्षता पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा करते हुए टीचिंग सहायक सामग्री तैयार करायी गयी।
कार्यशाला में एएम टी बदन सिंह द्वारा भी सभी एजुकेटर बालिकाओं को विभिन्न उदाहरण से शिक्षण में रुचि उत्पन्न करने पर जोर दिया। कार्यशाला में संस्थान के निदेशक छैल बिहारी शर्मा द्वारा सत्र पर्यंत की जाने वाली गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की कॉर्डिनेटर मनीषा मीना, बाल संरक्षण विशेषज्ञ हेमलता रमडवाल, एवं संस्था सदस्य सुमन शर्मा, अभिलाषा अग्रवाल, बेटीजॉन, सुनीता जैतवाल, इंदिरा शर्मा, कविता पाठक, मीना सोनी, मधु सोनी, जगमोहन बागडी, कुलदीप सिंह चौहान, राजाराम मीना, बृज राज सिंह, शक्तिमान मेघवाल, बृजमोहन मीना, रामलाल मीना, राम चरण मीना, हनुमान प्रजापति, अंकित मीना सहित कई शिक्षक एवं बालिका एजुकेटर मौजूद रहे।