मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

एक डॉक्टर के परिवार के 3 सदस्य सहित आज मिले 06 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देशभर में जहाँ आज सामने आए अब तक के सबसे अधिक 89,706 नए मामले वहीं मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है आज जिले में 212 सैम्पल्स में से 06 नए कोरोना संक्रमित मिले है। बहुत कम जांच के बीच जिला अस्पताल से आई 27 जांच सैंपल में 05 पॉजिटिव मिले है जिनमे एक 57 बर्षीय पुरुष वार्ड-18 पराग जी के बाग से, एक 45 वर्षीय पुरूष निमोदा से, और 03 संक्रमित बड़ौदा वार्ड-10 के एक 52 वर्षीय डॉक्टर उनकी 50 बर्षीय पत्नी एवं 18 बर्षीय बेटी मरीजों में शामिल है। एवँ ग्वालियर GRMC की 185 लोगो की जांच रिपोर्ट में एक 40 बर्षीय पुरूष पांचो कॉलोनी वीरपुर के संक्रमित मिले है
श्योपुर में कोरोना के आँकड़े~
◆ कुल मरीजो की संख्या 612 होगई है जिनमे 470 लोग पूर्ण स्वस्थ होगये है एवं 04 मृत्यु के बाद 138 एक्टिव कैसस ही बचे है।
◆ एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी 100 होगई है।

देश भर में होचुकें अब तक 5 करोड़ कोरोना टेस्ट के बाद इस जानलेवा वायरस से अब तक कुल 44,22,021 लोग चपेट में आचुके है, जिनमे 9,07,121 एक्टिव कैसस है एव 1,115 लोगो की 24 घन्टे मे मृत्यु हुई है जिससे कुल मृत्यु का आँकड़ा 74,484 को पार कर गया है।
मध्य प्रदेश का भी कुल कोरोना से 24 घँटे में आये नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 77,323 होगई है जिनमे करीब 17,205 एक्टिव कैसस व 58,509 लोग रिकवर होचुके हैं है।
Lockdown के 168 दिन बाद भी लोगो की लापरवाही और स्वस्थ के प्रति पूर्ण सावधन ना होने के कारण कोरोना का ग्राफ लगातर ऊपर की और जा रहा है, रुबरुन्यूज़ आप सभी से नियमों का पालन करने एवं कोरोना से सतर्क रहने की अपील करता हैं।