राजस्थान

निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा बन रही मददगार

कोटा KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से प्रारंभ की गई निशुल्क एंबुलैंस सुविधा गंभीर कोविड रोगियों के लिए राहत का सबब बन रही है। दो दिन में यह सेवा 28 गंभीर कोविड रोगियों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में निशुल्क पहुंचा चुकी है। सुखद बात यह है कि एक ओर जहां निजी एंबुलैंस संचालक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं, वहीं यह सेवा न सिर्फ निशुल्क है बल्कि इसमें ऑक्सीजन की सुविधा होने से मरीज को घर से अस्पताल तक की राह में आॅक्सीजन की कमी के खतरे से दो-चार नहीं होना पड़ता।

स्टेशन क्षेत्र के निवासी रोहित ने बताया कि पिता को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती करवाना था। एक-दो निजी एंबुलैंस संचालकों से बात की तो उन्होंने बहुत ज्यादा पैसे बताए। वे स्टेशन आने के लिए समय भी अधिंक मांग रहे थे। ऐसे में एक मित्र के सुझाव पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुरू की गई हेल्पलाइन पर मदद मांगी। महज 30 मिनट में एम्बुलेंस आ गई और हमने पिताजी को न्यू मेडिकल काॅलेज पहुंचा दिया। इसी तरह श्रीनाथपुरम निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल घटने पर डॉक्टर ने उनके दादाजी रामकिशोर सिंह को एडमिट करने की सलाह दी थी। बिना ऑक्सीजन के अस्पताल ले जाना मुश्किल था। ऐसे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर संपर्क किया। करीब 20 मिनट में एम्बुलेंस आ गई जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा भी थी। हम समय पर सुधाअस्पताल पहुंच पाए

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com