राजस्थान

फ्रंट वाॅरियर्स को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से मिले सुरक्षा उपकरण

बूॅदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर ंसंसदीय क्षेत्र की नगर पालिकाओं मे स्वच्छाग्रहियों को उपलब्ध करवाऐ जा रहे मास्क, सेनेटाईजर एवं ग्लब्ज को सेामवार को लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता ने बूॅदी पहुॅचकर स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादारों को वितरित किएं। वार्ड स्तर पर सफाईकमिर्यो की संख्या के अनुसार आयुक्त को सोपें ताकि आवश्यकतानुसार सफाईकर्मियों को मास्क,सेनेटाईजर एवं ग्लब्ज दिए जा सकें। वही कैथून नगर पालिका में पूर्व चैयरमेन योगेन्द्र नंदवाना अल्कू की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को मास्क,सेनेटाईजर व ग्लब्ज वितरित किए।
लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिऐ सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र उपाय है। कोरोना वायरस के संक्रमण से फं्रट में लड रहे सफाई कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता है। लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर सफाई कर्मियों को मास्क,सेनेटाईजर व ग्लब्ज के रूप सुरक्षा उपकरण दिए गए है आवश्यकता होगी तो ओर उपलबध करवाऐगे लेकिन संसाधनो की कमी नही आने दी जाऐगी। हमसब मिलकर कोरोना वासरस की जंग को जीतेगें।