मध्य प्रदेश

अस्पताल की पार्को में जड़े ताले, सीढिय़ों पर आराम कर रहे अटेंडर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पूरे देश मेंं कोरोना ने सभी को परेशान करके रख दिया है इसके साथ ही बदलते मौसम के बजह से इन दिनों सर्दी, खांसी, जुखाम सहित कोरोना से संक्रमित व्यक्ति जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे है। जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों के साथ उनके अटेंडर को भी साथ में रहना पड़ता है जिनके लिए अस्तपाल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है। जिला अस्पताल में मरीजों के अटेंडरों के लिए पार्क सहित रैन बसेरा बनाया गया है  जिसका लाभ अटेंडरों मिले लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इन दिनों सभी में ताले जड़ दिये है जिसके चलते उपचार लेने पहुंचने वाले मरीजों व अटेंडरों को परेशान होना पड़ता है पार्को की जगह सीडिय़ों सहित कड़क धूप में खुद का चादर बिछाकर दिनरात काटनी पड़ रही है।

जब मीडिया ने यह सब अस्पताल परिसर में देखा तो जिला अस्तपाल इंचार्ज सीएमएचओ अजीत मिश्रा को कई दफा फोन लगाया, लेकिन उन्होंने रिसीब करना जरुरी नहीं समझा, जिसके बाद सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर लिखकर भेजा तो उन्होंने सीन किया, लेकिन किसी तरह का जबाव देना जरुरी नहीं समझा, जिससे लगता है अगर अस्पताल प्रबंधन कितना लापरवाह बना हुआ है। जब सीएमएचओ ही मीडिया से दूरियां बनाकर लापरवाही दिखा रहे हैं तो अस्पताल में भर्ती मरीजों को कहां तक इलाज संभव है वहीं कलेक्टर भी हमेशा अस्पताल में बैठकें करते हुए देखे जा सकते है इसलिए श्री मिश्रा अपने आपको उनका खास समझने लगे है तभी तो मरीजों के प्रति हमदर्दी की बजह दिनों दिन लापरवाह बनते जा रहे हैं। इसके साथ पार्को में ताले सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सवाल-जबाव करने थे लेकिन उन्होंने किसी तरह का जबाव देना मुनासिब नहीं समझा।