राम मंदिर निर्माण के लिये पूर्व विधायक ने किये 1 लाख 11 हजार रुपये का समर्पण
मेहगांव.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान अपने अंतिम दौर पर है। देशभर में राममंदिर के निर्माण के लिये राम मय माहौल कर दिया है। राम मंदिर के लिये गरीब, अमीर सभी दिल खोलकर दान कर रहे है। इसी अभियान में मेहगांव के पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने राम मंदिर के निर्माण के लिये अभियान के कार्यालय हनुमान कुटी मेहगांव पहुंच कर अपना समर्पण किया। राकेश शुक्ला ने कहा पूर्वजों के त्याग, बलिदान को आज सार्थक रूप मिला है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पूर्वजों की आत्मा भी तृप्त हुई है। हम सभी लोग बडे सौभाग्य शाली है जो राम मंदिर को बनते देख रहे है। आप सभी लोग भी इस अभियान से जुडकर राम मंदिर के लिये ह्रदय से समर्पण कर हिंदुत्व की प्रतिष्ठा इस राम मंदिर को भव्य रूप देने हेतु योगदान दें। इस दौरान मेहगांव खंड के संघचालक रामसिया शर्मा, खंड कार्यवाह जितेंद्र शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख श्याम सुंदर त्यागी, अभियान के मेहगांव तहसील प्रभारी श्रीनिवास शर्मा, राधामोहन शुक्ला, देव चौधरी, बननाम परमार, आदि लोग उपस्थित रहे।