मध्य प्रदेश

करंट लगने से युवक की मौत, मां बचाने आई तो वह भी झुलसी

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में खेत में पानी दे रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि उसे बचाने दौड़ी मां भी करंट लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि गोलू उर्फ  योगेश उम्र 22 पुत्र रामबाबू राठौर सोमवार की दोपहर अपने खेत में पानी दे रहे थे। उनके खेत से 11 केवी लाइन गुजरी हैए जिसके खंबे में अचानक करंट आ गयाए जिससे करंट खेत में भरे पानी में भी फेल गया । वहीं इस करंट की चपेट में गोलू उर्फ योगेश आने से अचेत होकर गिर पड़ा।

पुलिस के अनुसार गोलू को अचानक खेत में गिरता देख उनकी मां फूलन देवी पत्नी रामबाबू भी दौड़कर गोलू को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन खेत में पहुंचते ही वे भी करंट की चपेट में आ गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा तत्काल सप्लाई कट कराई गई और अचेत गोलू और फूलनदेवी को अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर्स ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां का उपचार चल रहा है।