राजस्थान

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने की ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से जयपुर स्थित निवास पर मुलाकात कर बूंदी एवं तालेड़ा में उत्पन्न हो रही विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान शर्मा ने पत्र सौंपकर बताया कि असमय शटडाउन एवं विद्युत कनेक्शन समय पर नहीं होने एवं डीपी नहीं मिलने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस समय किसान धान की फसल लगाने में जुटे हुए हैं और बारिश भी समय पर नहीं हो रही है जिससे किसान चिंतित हैं। इस पर शर्मा ने मांग की कि इन सभी समस्याओं का हल जल्द किया जाए ताकि किसान वर्ग को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
ऊर्जा मंत्री ने दिए जेवीवीएनएल के एमडी जयपुर को आवश्यक दिशा निर्देश
राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा दूरभाष पर संपर्क कर जयपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी कुमावत को दूरभाष पर समस्याओं के हल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 2013 तक के निकले कनेक्शनों को तुरंत पूर्ण कर डीपी देने को कहा।