राजस्थान

राठौर तेली समाज की वन यात्रा 6 अगस्त को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राठौर तेली समाज की वनयात्रा रविवार 6 अगस्त को नागदी बाजार से श्री सांवरिया सेठ मंदिर से निकाली जाएंगी।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष निहालचंद सालिवाल और पूर्व छात्रावास अध्यक्ष गणेश लाल राठौर ने बताया कि वन महोत्सव के तहत रविवार को नागदी बाजार सांवलिया सेठ मंदिर से शुरू होकर मीरागेट, अहिंसा सर्किल, कोटा रोड़, चौगान गेट, चौमुखा बाजार कागदी देवरा, बड़ा रामद्वारा होते हुए जैतसागर पहुंचेगी, जहां सांवलिया सेठ की महाआरती की जाएगी। वन यात्रा का समापन शंभू हरियाली मैरिज गार्डन में प्रसादी के साथ होगा। इन्होंने बताया कि सांवरिया सेठ की शोभायात्रा गाजों बाजे, हाथी, घोडे, ऊंट बग्गीयो के साथ पुरे धूमधाम से पुरे बूंदी जिले के समस्त समाज बंधुओ की मौजूदगी में निकाली जाएंगी।

जिला उपाध्यक्ष तरुण राठौर ने बताया कि वनयात्रा से पूर्व शनिवार रात्री को नागदी बाजार स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर विशाल भजन संध्या आयोजित हाेगी। भजन संध्या में अमलीडो फेम दुर्गा लाल गुर्जर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आयोजन से जुड़े पुर्व प्रदेश संगठन मंत्री शोभाग बिहारी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान राठौर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बबलू राठौर, बूंदी तहसील अध्यक्ष राजेंद्र नैनावा, पूर्व बूंदी तहसील अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, पूर्व छात्रावास मंत्री राधेश्याम राठौर, पूर्व छात्रावास कोषाध्यक्ष रमेश चंद, राठौर, अन्नपूर्णा सेवा समिति अध्यक्ष शंकर लाल राठौर, बाबुलाल राठौर, वरिष्ठ बजरंग लाल राठौर,  कैलाश इंदौरा, कैलाश महावर, संगठन मंत्री रामचरण राठौर, महावीर सालीवाल, अशोक राठौर, मुकेश गुलानिया सहित समाजबन्धु जनसंपर्क कर वनयात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं।