रुपेश समर्थकों ने शहर में वाहन रैली निकाल दिखाई ताकत,रुपेश शर्मा जिंदाबाद के नारे से गूंजा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @ww विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रुपेश शर्मा के समर्थक युवाओं ने प्रचार के अंतिम दिन बूंदी शहर में विशाल वाहन रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। रैली में शामिल हजारों समर्थको द्वारा लगाये जा रहे रुपेश शर्मा जिंदाबाद…. बूंदी का विधायक कैसा हो रुपेश शर्मा जैसा हो …..के नारो से समूचा शहर गूंज उठा। वाहन रैली की जगह जगह व्यापारी व आमजन प्रशंसा करते नज़र आये। वाहन रैली का शहर भर में पग पग पर शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वाहन रैली में दो हज़ार से अधिक दुपहिया वाहन व 50 से अधिक चौपहिया वाहन शामिल रहे। दोपहर 12 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी के पास गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर विशाल वाहन रैली प्रारंभ हुई। जो कृषि उपज मंडी रोड, अंबेडकर सर्किल, लंका गेट, पुरानी तहसील रोड़, रानी जी की बावड़ी, के एन सिंह चौराहा, सब्जी मंडी रोड, इंदिरा मार्केट, कोटा रोड, एक खम्बे की छतरी, अहिंसा सर्किल, मीरा गेट, मालन मासी रोड, बहादुर सिंह सर्किल, नैनवा रोड होती हुई रुपेश शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय में पहुँच संपन्न हुई। वाहन रैली में शामिल शहर के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रह था। युवा हाथों में विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां और झंडे लेकर आगे बढ़ रहे थे। रैली में कई महिलाएं भी खुली जीप में सवार होकर आम जनता से माचिस के सामने वाला बटन दबाकर रुपेश शर्मा को मत और समर्थन देने की अपील करती चल रही थी।
इस बार 70 वर्षों का इतिहास बदलेगा – रूपेश
युवा नेता रुपेश शर्मा ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 70 वर्षों से लगातार बूंदी की उपेक्षा और भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से मिल रहे झूठे आश्वासन और वादों से बूंदी विधानसभा क्षेत्र की जनता ऊब चुकी है। अब वह परिवर्तन के मूड में है। शर्मा ने बताया कि जनता दोनों ही दलों को नकारने का मानस बना चुकी है। उन्होने कहा कि अब केवल बूंदी के विकास की बात होगी। शर्मा ने सभी से 11 नम्बर पर माचिस के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की।