ताजातरीनराजस्थान

वन मंत्री पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री के घर, प्रकट की संवेदना

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के वन मंत्री  संजय शर्मा आज यहां जयपुर से कोटा पहुंचे। अपराह्न 2:00 बजे वन मंत्री ने कोटा शहर के रंगबाड़ी योजना स्थित शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के निवास पर पहुंचकर उनके भतीजे  भंवरलाल दिलावर के निधन पर संवेदना प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों  मदन दिलावर के भतीजे स्वर्गीय श्री भंवर लाल दिलावर  का उनके पैतृक गांव बारां जिले के चरडाना में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था।
लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला, मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा,राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ,कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा, वन मंत्री  संजय शर्मा, ऊर्जा मंत्री  हीरालाल नागर, उपनिवेश, राजस्व एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री  विजय सिंह चौधरी,जलदाय मंत्री  कन्हैयालाल चौधरी, पंचायती राज राज्य मंत्री  ओटाराम देवासी सहित तमाम विधायक ,जिला प्रमुख,प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधिगण पिछले 12 दिनों में  मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना तथा उनके कोटा स्थित निवास पर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर चुके हैं।

आज डग (झालावाड़) के विधायक  कालूराम जी मेघवाल, मनोहर थाना (झालावाड़) के विधायक  गोविंद रानी पुरिया,किशनगंज (बारां) के विधायक  ललित मीणा मंत्री श्री मदन दिलावर के घर पहुंचे और संविधान प्रकट की।