मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस से बचने के लिए युवा समाजसेवी ने अकोड़ा में बांटे मास्क

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा और संक्रमण को रोकने के लिए युवा समाजसेवी पंकज भदौरिया की टीम द्वारा ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क बांटे जा रहे हैं।

उनकी टीम के सदस्य शिवराज बघेल ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे देश भी अछूता नहीं रहा है। देश के साथ-साथ संक्रमण का खतरा जिले पर भी बना हुआ है। इसका बचाव ही सावधानी है। ऐसे में लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना, हाथों को धोना और भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरुकता तो है, लेकिन वे मास्क नहीं पहनते हैं। उन्होंने जब से आठ दिन का जिले में लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही मास्क का वितरण भी शुरू कर दिया है। लोगों को संक्रमण से बचाव व जागरुकता के लिए सुबह अकोड़ा नगर के वार्डों में  लोगों के घरों तक पहुंचकर निशुल्क मास्क का वितरण किया है। इस दौरान सभी को समझाइश भी दी गई कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलें, कोरोना वायरस यह बहुत ही खतरनाक वायरस है, इससे अपना बचाव करें। इस मौके पर टीम के सदस्य सौरभ शर्मा, नीतू बघेल, संजय शर्मा, भूरे राजावत, विनय शर्मा, सचिन भदौरिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।