मध्य प्रदेश

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र भिंड में पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भिंड ब्लॉक के सभी एनवायव्ही एवं सक्रिय युवा एवं महिला मंडलों के अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भिंड के जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी एनवायव्ही एवं युवा मंडल के सदस्यों को नए यूथ क्लब के बनाने के बारे में बताया गया। जिसके अनुसार सभी एनवायव्ही एवं युवा मंडल अध्यक्ष के चिन्हित गांव में जाकर नये युवा एवं युवतियां के रूप में भिंड ब्लॉक गांव गांव जाकर 15 से 29 वर्ष के युवा एवं युवतियों को मंडल के रूप में संगठित करें। गांव में आमसभा रखकर लोगों को नेहरू युवा केंद्र के कार्यों एवं इसके उद्देश्य से लोगों को जागरूक करेंगे। हर गांव में एक सशक्त युवा/महिला मंडल गठित करें जिससे अधिक से अधिक गांव गांव जाकर युवाओं को जानकारी मिलेगी । जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बताया कि युवा मंडल बनाने से गांव के युवा सशक्त होकर अपने गांव व  जिले की तस्वीर बदल सकते हैं एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन का उद्देश्य गांव में छुपी प्रतिभा युक्त एवं व्यक्तियों को एक मंच प्रदान करता है जिससे वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू एवं कार्यक्रम सहायक वरिष्ठ आर एस वर्मा एवं रामसेवक मौर्य पूर्व एनवायव्ही धर्मवीर चौरसिया एवं भिंड एनवायव्ही भारती कीर्ति तिवारी अंकित दुबे आशुतोष शर्मा व युवा मंडल अध्यक्ष संजय यादव विक्रम उपाध्याय आदित्य दुबे अश्विनी श्रीवास अवध किशोर राजपूत आदि युवा उपस्थित थे।