प्रदेश में पहली बार मकान सीज करने वाली फाइनेंस कंपनी को मजबूर होकर खुद तोड़नी पड़ी अपनी सिजिंग की सील
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश में पहली बार एक फाइनेंस कंपनी को मकान सीज करने की कार्यवाही करने के दो दिन बाद बैकफुट पर आकर बुधवार को बूंदी में मजबूर होकर खुद अपनी ही सिजिंग की सील तोड़नी पड़ी है।बूंदी रेलवे स्टेशन के सामने श्री राम कॉलोनी में सोमवार को फाइनेंस कम्पनी ने लोन लेने वाले की अनुपस्थिति में परिवार की महिलाओं व बच्चों को जबरन बाहर निकालकर मकान सीज कर दिया था।इस दौरान मकान में रहने वाले परिवार के खाने पीने सहित सभी सामान यहाँ तक कि दसवी में अध्ययनरत दो छात्राओं के दसवी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र भी भीतर ही रह गये थे।
मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज करवाने की चेतावनी दी थी
पीड़ित परिवार ने सीज किये हुये मकान से छात्राओं के बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र दिलवाने व खाने पीने के आवश्यक सामान निकलवाने के लिये मंगलवार को राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा से मदद मांगी थी।जिसके बाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सीज करने वाली कंपनी के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की थी जिसमे उनकी कंपनी के अधिकारियों से तीखी बहस हुयी थी।शर्मा ने मकान सीज करने के दौरान कर्जदार की अनुपस्थिति में महिलाओं और बच्चों को जबरन घर से निकालने के साथ छात्राओं के दसवीं बोर्ड के प्रवेश पत्र और परिवार के खाने-पीने के आवश्यक सामान तक बाहर नहीं निकालने देने पर सिजिंग करने वाली फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध मानव अधिकार आयोग में केस दर्ज करवाने की चेतावनी दी थी। शर्मा ने कहा कि कोई भी मकान इस तरह अमानवीय तरीके से सीज नहीं किया जा सकता है।
सील तोड़कर ताला खोलते नजर आये कर्मचारी
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा की मानवाधिकार आयोग में कार्यवाही करने की चेतावनी के बाद घबराहट में आये मकान सीज करने वाली फाइनेंस कंपनी के अधिकारि सीज खोलने के लिये बुधवार को आनन फानन में जयपुर से बूंदी पहुंच गये।सोमवार को कोर्ट के आदेश पर सीज करने का हवाला देकर परिवार को जबरन बाहर निकालने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बुधवार को मजबूर होकर खुद अपनी कम्पनी की सिजिंग की सील तोड़कर मकान से परिवार के सभी सामान व बच्चों के शैक्षणिक दस्तावेज निकलवाते हुये नजर आये।ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच के निर्देश के बाद पीड़ित परिवार की सहायता के लिये युवा शाखा जिलाध्यक्ष विकास सनाढ्य व पीयूष शर्मा गुल्लू भी पहुंचे
छात्राओं को विशेष प्रवेश पत्र जारी कर दिलवायी परीक्षा
फाइनेंस कम्पनी द्वारा श्रीराम कॉलोनी में जबरन मकान सीज करने व 10 बोर्ड की दो छात्राओं के प्रवेश पत्र के सीज मकान में रहने बाद छात्राओं के लिये शिक्षा विभाग ने विशेष प्रवेश पत्र जारी किये।मंगलवार रात को राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने दसवी बोर्ड की छात्रा प्रमिला शर्मा व प्रियंका शर्मा को प्रवेश पत्र सौपे।बुधवार को इन प्रवेश पत्रों से ही छात्राओं ने दसवी बोर्ड के पेपर दिये।